Hindi Newsवीडियो गैलरीAkbaruddin Owaisi के बयानों पर BJP विधायक T Raja Singh का भड़काऊ भाषण, Mahakumbh को लेकर क्या कहा

Akbaruddin Owaisi के बयानों पर BJP विधायक T Raja Singh का भड़काऊ भाषण, Mahakumbh को लेकर क्या कहा

Rahul Kumarलाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 02:14 PM

अपने भाषणों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने फिर एकबार भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और एआईएमआईएम अकबरुद्दीन ओवैसी के '15 मिनट' वाले विवादित बयान के अंदाज में उन्हें जवाब दिया है।