बिहार में हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी यानी DEO रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा तो संपत्ति देखकर अधिकारी सन्न रह गए । नोटों का अंबार इतना कि बेड पर नोटों के बंडल बिछाने पड़े । कैश गिनने के लिए नोट गिनने की कई मशीने लगवानी पड़ी ।