साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान को लंबे अरसे के बाद फिर से फतेह किया और देश में तालिबान का शासन लागू हो गया । तालिबान की इस जीत से कोई दूसरा मुल्क सबसे ज्यादा खुश था तो वो था पाकिस्तान । लेकिन तीन साल भी नहीं हुए हैं कि तालिबान पाकिस्तान के लिए गले की फांस बनता नजर आ रहा है ।