भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप किया और अब बुधवार (5 फरवरी) से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे इंटरनेशनल सीरीज से रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वनडे सीरीज में कौन पारी का आगाज करेगा। शिखर धवन पहले ही चोट के चलते इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं और रोहित के बाहर होने के बाद दोनों स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में पारी का आगाज नहीं कर सकेंगे। विराट ने कहा कि शिखर की जगह टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और पारी का आगाज...