Hindi Newsवीडियो न्यूज़ रील Budget 2020 farmers: किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना

Budget 2020 farmers: किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान किसानों के लिए बंपर घोषणाएं की गई हैं। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि सरकार ने 15 लाख करोड़ रुपये की कृषि ऋण देने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा नाबार्ड पुनर्वित्त योजना का विस्तार किया जाएगा। अपना दूसरा बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि रेलवे जल्द खराब होने वाले सामान के परिवहन को शीत आपूर्ति श्रृंखला के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में किसान रेल की स्थापना करेगा। इसके अलावा नागर विमानन मंत्रालय कृषि उत्पादों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक परिवहन के लिए कृषि उड़ान शुरू...