Hindi Newsवीडियो News Bulletin वैक्सीन वितरण को लेकर तैयारी के बीच, क्यों 'एक्टिव केस' बढ़ा सकते हैं सिरदर्द?

वैक्सीन वितरण को लेकर तैयारी के बीच, क्यों 'एक्टिव केस' बढ़ा सकते हैं सिरदर्द?

Ravi SinghDelhiTue, 24 Nov 2020 11:46 PM

कई फार्मा कंपनियों की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आखिरी फेज़ में है. भारत में भी पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद ये साफ हो गया है कि सरकार वैक्सीन वितरण को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है, लेकिन इस बीच राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में 'एक्टिव केसों' का बढ़ना क्यों एक बड़ी चुनौती है? क्यों कुछ राज्यों को एक्टिव केसों को लेकर खास तौर से ध्यान देना होगा. विक्रम चंद्रा के समझिए कि कोरोना को लेकर अब ज्यादा सावधान होने की ज़रुरत क्यों है...