Hindi Newsवीडियो गैलरीNetanyahu Trump Meeting में Gaza Plan को Israel ने दी मंजूरी, क्या सबसे बड़ी शर्त मानेगा Hamas?

Netanyahu Trump Meeting में Gaza Plan को Israel ने दी मंजूरी, क्या सबसे बड़ी शर्त मानेगा Hamas?

Prashant Ruhelaलाइव हिन्दुस्तानTue, 30 Sep 2025 10:36 AM

गाजा में जारी संघर्ष के लिए ट्रंप द्वारा लाया गया प्रस्ताव नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है. ट्रंप ने इसके साथ ही हमास को धमकी भरे अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमास इस पर राजी नहीं होता है. तो फिर इजरायल जो करेगा उसका हम समर्थन भी करेंगे