Union Health Minister visits Mandoli Covid Care Center केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का किया दौरा
Hindi Newsवीडियो गैलरीएनसीआरकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

Vinit Tiwariलाइव हिन्दुस्तान, New delhiMon, 11 May 2020 12:13 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 10 मई को दिल्ली के मंडोली क्षेत्र में एक कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “देश भर में 4362 कोविड केयर सेंटर हैं जहां हल्के या बहुत हल्के लक्षणों वाले 346856 रोगियों को रखा जा सकता है।पिछले 24 घंटों में 10 राज्यों में COVID-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय सरकार ने अब तक 72 लाख एन- 95 फेस मास्क और 36 लाख पीपीई किट राज्यों को भेजे हैं।