नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी को एक बार फिर झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ऋतु माहेश्वरी को गैर जमानती वारंट मामले में राहत देने से इनकार कर दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ऋतु माहेश्वरी के खिलाफ अवमानना मामले में पेश नहीं होने पर गैर ज़मानती वारंट जारी किया था।