Exit Poll 2024 Arvind Kejriwal calls exit polls fake takes a dig at PM Modi warns India alliance Exit Poll 2024: अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, पीएम मोदी पर तंज, INDIA गठबंधन को आगाह
तिहाड़ जेल जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाय केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कल जारी हुए एग्जिट पोल को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इससे घबराना नहीं है। यह माइंड गेम है. केजरीवाल ने कहा कि मेरे से लिखवा कर ले लो सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक चैनल वाले ने राजस्थान में 25 सीटों में से 35 सीटें दे दीं। इनको मतों को गिनती से तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल करने की क्या जरूरत है? मैं सारे गठबंधन के साथियों को बोलता हूं कि अगर हार भी रहे हैं तो उठकर न...