Hindi Newsवीडियो एनसीआर Delhi Diwali Bonus: दिवाली से पहले अरविंद केजरावील ने किया बोनस का ऐलान, इस बार मिलेगा 7 हजार

Delhi Diwali Bonus: दिवाली से पहले अरविंद केजरावील ने किया बोनस का ऐलान, इस बार मिलेगा 7 हजार

Rahul KumarDelhiMon, 06 Nov 2023 11:49 AM

दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का एलान किया है. इसका ऐलान खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रुपये का बोनस दे रहे हैं.