Hindi Newsवीडियो एनसीआर CNG की कीमत बढ़ने से जनता और ऑटो Driver परेशान, खाने-पीने के साथ खर्च का संकट

CNG की कीमत बढ़ने से जनता और ऑटो Driver परेशान, खाने-पीने के साथ खर्च का संकट

Ankush BakshiDelhiMon, 16 May 2022 09:43 PM

मई में जनता पर डबल अटैक हुआ है... एक तरफ आसमान से आग बरस रही है वहीं मई में महंगाई की मार से भी जनता परेशान है... तेल की कीमतों में आग के बाद CNG की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है... आकड़ों पर नजर डाले तो पिछले 1 साल में CNG की कीमत 30 रुपये तक बढ़ गई है... पिछले 1 साल में 10 बार CNG की कीमतों में बढोत्तरी हुई है जबकि अप्रैल महीने में ही CNG के दाम 4 बार बढ़ाई गए हैं.... अप्रैल के बाद कीमतों में बढोत्तरी का सिलसिला मई महीने में भी जारी है... उधर महंगाई के चलते आम आमदी से लेकर CNG ऑटो चालक तक सब परेशान है... उधर ऑटो चालकों का कहना है रोजी रोटी पर संकट है और खर्च चलाना मुश्किल हो चुका...