यूपी का औद्योगिक शहर कानपुर जहां..लाखों लोग सड़कों पर रोज चलते हैं...दिन और रात सड़क हाईवे से गुजरते हैं...लेकिन 11 सितंबर 2024 की सुबह कानपुर के गुजैनी हाईवे पर मंजर हिला देने वाला था...हाईवे पर अलसुबह एक औरत की लाश मिलती है और वो भी सिर कटी...जैसे ही 112 नंबर पर कानपुर पुलिस को खबर मिली आला अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए...कोलकाता और दीगर शहरों में महिलाओं से दरिंदगी की खबरों के बीच कानपुर में सिर कटी लाश...बताया जा रहा है कि महिला की लाश से सिर गायब था और तन से...
सुल्तानपुर डकैती पर पुलिस ने नया CCTV किया जारी, पेश किए कई सबूत