कोरोना वायरस महामारी का बहाना बनाकर कई दुकानदार सामानों पर कीमत से अधिक दाम वसूल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के टोंक जिले से आया है। जहां महिला ने दुकानदार को कीमत से अधिक दाम मांगने पर जम कर धुनाई कर दी। यह वीडियो राजस्थान के टोंक जिले का है। इस वीडियो में महिला एक दुकानदार की जमकर धुनाई कर रही है। महिला का आरोप है कि दुकानदार ने किस्त के रूप में मोबाइल की कीमत से अधिक दाम लिया है। यह वीडियो देवली शहर में स्थित विश्वकर्मा फर्नीचर की दुकान का है। जहां बजाज फाईनेंस से जुड़े कार्मियों के द्वारा मोबाइल की दो किस्त की राशि ज्यादा ऐंठ ली गई। लॉकडाउन के दौरान ये लोग मोबाइल पर 1500 से 2000 रू.तक ज्यादा ले रहे हैं। बस इसी से आक्रोशित महिला ने दुकानदार की धुनाई कर दी। हालांकि अब तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
4 राज्यों में घूमकर दिया चकमा, एक सबूत और फंसे गोगामेड़ी के हत्यारे