Hindi Newsवीडियो देश क्या महाराष्ट्र में फिर होगा खेला, उद्धव के संपर्क में विधायक

क्या महाराष्ट्र में फिर होगा खेला, उद्धव के संपर्क में विधायक

Shivraj Singh JadonDelhiTue, 11 Jul 2023 08:15 AM

देश में मानसून दस्तक दे चुका है... भारी बारिश के बीच तापमान लुढ़का हुआ है लेकिन महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई है... महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन नई समीकरण बन और बदल रहे हैं... ऐसी खबरें हैं कि इस राज्य में एक बार फिर खेला हो सकता है... मानसून सेशन शुरु होने से पहले महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार पर हर किसी की नजर है... इस महीने की शुरुआत में ही अजित पवार की बगावत के साथ एनसीपी गुट के 9 मंत्रियों ने शपथ ली... इसके बाद अब एकनाथ शिंदे और भाजपा गुट के भी कुछ नेताओं को मंत्री पद दिया जा सकता है... इस बीच एकनाथ शिंदे समर्थक विधायकों में ये जानने के लिए बेचैनी है कि आखिर उनका नाम कैबिनेट विस्तार में है या नहीं... मंत्री पद किसे मिले ये तस्वीर जल्द साफ हो जाएगी लेकिन कई विधायक तो पाला तक बदलने के मूड में...