Hindi Newsवीडियो देश उपक्रम को धरती से नियंत्रित कर सकते हैं तो EVM क्‍यों नहीं -उदित राज

उपक्रम को धरती से नियंत्रित कर सकते हैं तो EVM क्‍यों नहीं -उदित राज

Vinit TiwariDelhiTue, 10 Nov 2020 04:14 PM

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के रुझानों के एग्जिट पोल के अनुमानों से उलट आते ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुरुआत कांग्रेस नेता उदित राज ने की है। उदित राज ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती? हालांकि उदित राज के इस ट्वीट से उनकी अपनी पार्टी ही सहमत नज़र नहीं आती। कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया सिंह श्रीनेत ने कहा है कि वह इससे इत्‍तेफाक नहीं रखतीं। कांग्रेस और महागठबंधन ने बिहार में पूरी दमदारी से चुनाव लड़ा। हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इसके बाद जनता जो भी निर्णय देती है उसे पूरी विनम्रता के साथ स्‍वीकार करना चाहिए। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह उनका निजी मत...