Hindi Newsवीडियो देश लेबनानी संगठन Hezbollah को Iran क्यों करता है मदद, Inside story

लेबनानी संगठन Hezbollah को Iran क्यों करता है मदद, Inside story

Ravi SinghDelhiTue, 09 Apr 2024 11:14 PM

हिजबुल्लाह इजरायल के पड़ोस में लेबनान की एक शिया मुस्लिम सियासी और मिलिशिया तंजीम है.. लेबनान में इजरायल के हमलों का जवाब देने और इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने 1982 में लेबनान में हिजबुल्लाह को बढ़ावा देना शुरू किया... शिया इस्लामी मसलक से ताल्लुक होने के चलते हिजबुल्लाह ने शिया मुसलमानों की भर्ती की है और उनमें इस्लाम के लिए एक जुनून पैदा किया...और तफ्सील से समझिए 1943 में एक समझौते के तहत लेबनान में राजनीतिक सत्ता मजहबी समूहों में बंटी हुई थी। यहां हूकूमत में सुन्नी मुस्लिम पीएम ईसाई राष्ट्रपति और शिया मुस्लिम पार्लियामेंट के सद्र होते थे..लेकिन ये हालात ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह पाए...तीनों धार्मिक समूहों में तनाव के चलते गृहयुद्ध छिड़ गया और इजरायल ने भी उसपर हमला कर दिया। इसके बाद से लेबनान और इजरायल में तकरार...