उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उप चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने विधान परिषद उप चुनाव में धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को प्रत्याशी बनाया है. एमएलसी की दोनों सीटों पर होने वाले उप चुनाव में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है लेकिन संख्याबल ना होने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. सपा ने आदिवासी समाज से आने वाली कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया...