गहलोत ने गुरुवार (23 जुलाई) को कहा, "प्रधानमंत्री जी को मैंने पत्र लिखा है क्योंकि कल को प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मुझे जानकारी नहीं थी या मुझे मेरे लोगों द्वारा अधूरी जानकारी दी गई। ताकि कभी मैं उनसे मिलूं तो मुझे ये न कहें कि ये बात तो मुझे मालुम ही नहीं थी।" इसके आगे गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र को राजस्थान सरकार पर यकीन नहीं है, तो वे ऑडियो टेप की आवाज को जांच के लिए अमेरिका भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर वे लोग राजस्थान की सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं, तो वे ऑडियो टेप की आवाज को जांच के लिए अमेरिका की एफएसएल एजेंसी भेज सकते हैं। केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद सभी भाषण देते हैं, इसलिए हर कोई जानता है कि यह उन्हीं की आवाज...
EVM पर Digvijaya Singh के साथ Farooq Abdullah