Hindi Newsवीडियो देश Vegetable Price Hike: Delhi, Lucknow की मंडियों में क्यों महंगी हैं सब्जियां, दुकानदारों ने बताया

Vegetable Price Hike: Delhi, Lucknow की मंडियों में क्यों महंगी हैं सब्जियां, दुकानदारों ने बताया

बारिश के बाद सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। एक सप्ताह पहले तक 20 रुपये किलो बिक रहे टमाटर के दाम अब 80-90 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। इतना ही नहीं प्याज आलू भिंडी गोभी और अन्य सब्जियों के दामों में भी 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसके अलावा फलों के दामों में भी भारी उछाल आया है। सब्जी मंडी में विक्रेता के मुताबिक अगले 20 दिनों तक टमाटर के दाम में कोई कमी नहीं आने वाली है।