एक्ट्रेस. मलाइका अरोड़ा के परिवार में मातम पसरा है… खबर है कि पिता ने अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह तकरीबन 9 बजे का है… जानकारी के मुताबिक उस समय मलाइका शहर में नहीं थी… वो पुणे में थी जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वो तुरंत रवाना हुईं…इससे पहले मलाइका के एक्स हजबैंड अरबाज घर पहुंच चुके थे… वे इस मुश्किल समय में मलाइका के परिवार वालों के साथ खड़े नजर आए। कुछ घंटे बाद मलाइका अपनी मां के घर पहुंची… इस दौरान भले ही मलाइका ने चेहरे को मास्क से ढक रखा हो लेकिन उनकी आंखें बहुत कुछ कह गईं…अपने आपको किसी तरह संभालती हुईं मलाइका घर पहुंची उनकी आखों से आंसू बह रह रहे थे…साफ था इस खबर से मलाइका टूट चुकी...
Mewat में BJP Muslim Candidates की राह क्यों मुश्किल?