नखरेबाज प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी मसूरी के एक पत्र के बाद वाशिम में उनकी ट्रेनिंग रोक दी गई। इसके बाद वह वाशिम से अपने घर के लिए रवाना हो गईं। उनसे जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं जल्द ही दोबारा वाशिम आऊंगी।
सपा के मुंबई सम्मेलन में BJP के खिलाफ गरजे, Ayodhya पर खूब सुनाया!