Hindi Newsवीडियो देश सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने लोकसभा में क्या कहा, भड़क गए ओम बिरला

सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने लोकसभा में क्या कहा, भड़क गए ओम बिरला

Rahul KumarDelhiWed, 26 Jun 2024 06:03 PM

लोकसभा स्पीकर बनते ही ओम बिड़ला के तेवर तल्ख दिखे. बुधवार को जैसे ही संसद में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने अनुच्छेद 370 और मुस्लिम सांसद को आंतकी कहने का मुद्दा उठाया. तो ओम बिड़ला भड़क गए और कहा कि इनको ज्ञान नहीं है.