सपा नेता आजम खान से लुलु मॉल विवाद को लेकर सवाल पूछा... इस दौरान सपा से सीनियर नेता ने कहा कि वो वो मॉल नहीं जाते हैं... यही नहीं अपने बयान में सपा विधायक आजम खान बोले कि ना तो उन्होंने लुलु मॉल देखा है ना उनको उसके बारे में कुछ पता है... आपको बता दें कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ते हुए कुछ लोग दिखे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसका विरोध हिंदू संगठनों ने किया था.. पत्रकार के सवाल पर आजम खान ने कहा कि अमा हमने लुलु नहीं देखा हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए लुलु लोलो टीलू टोलो... क्या मतलब है और कोई काम ही नहीं...
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को तगड़ा झटका, ममता बनर्जी ने लिया य