Hindi Newsवीडियो देश Wayanad Landslide Update: अब तक 170 से ज्यादा मौतें, तीनों सेनाओं ने संभाला मोर्चा। Rahul Gandhi

Wayanad Landslide Update: अब तक 170 से ज्यादा मौतें, तीनों सेनाओं ने संभाला मोर्चा। Rahul Gandhi

Rahul KumarDelhiWed, 31 Jul 2024 11:29 PM

किसी के मुंह में भरा कीचड़ और तरफ लाशों का ढेर....ये मंजर कहीं और का नहीं बल्कि केरल के वायनाड जिले का जहां भारी बाऱिश के चलते तबाही मची हुई है. वायनाड में आए विनाशकारी भूस्खलन में अब तक 170 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में अब भी लोग लापता बताए जा रहें तो कई लोग अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। कुदरत के कहर के बाद तबाही का जो मंजर है. इस आपदा ने 11 साल पहले आई केदारनाथ त्रासदी का मंजर सामने लाकर रख दिया है. जहां जो रात में सोया था उसे उठने तक का मौका नहीं मिला और सुबह मलबे के अंदर धंसा मिला. चारों तरफ बर्बादी ने इन गांवों की खूबसूरती को उजाड़ दिया...