वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लैंडस्लाइट से हुई तबाही का जायजा लेने के बाद ऐलान किया था कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक घर बनाएगी। राहुल गांधी ने वायनाड दौरे के दौरान जिला प्रशासन और पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से ये बातें कहीं थीराहुल गांधी के वादे का समर्थन देने के लिए कर्नाटक सरकार आगे आई है सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "वायनाड में हुए दुखद भूस्खलन के मद्देनजर कर्नाटक केरल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मैंने सीएम पिनराई विजयन को समर्थन का भरोसा दिया है और घोषणा की है कि कर्नाटक पीड़ितों को मदद देगा...
वायनाड भूस्खलन प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी