Hindi Newsवीडियो देश Rahul Gandhi Manipur Visit : Relief Camp में राहुल गांधी को देख रो पड़े हिंसा प्रभावित लोग | Imphal

Rahul Gandhi Manipur Visit : Relief Camp में राहुल गांधी को देख रो पड़े हिंसा प्रभावित लोग | Imphal

Pallavi RajputDelhiFri, 30 Jun 2023 03:46 PM

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने अपने चुराचांदपुर दौरे के दौरान दो राहत शिविरों में गए। वे टुईबंग बंग स्थित ग्रीनवूड रीलिफ कैंप और हियांगताम स्थित गवर्नमेंट कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हियांगताम स्थित वाईपीए हॉल में सीएसओ नेताओं वाईपीए हॉल में पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की।