जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने अपने चुराचांदपुर दौरे के दौरान दो राहत शिविरों में गए। वे टुईबंग बंग स्थित ग्रीनवूड रीलिफ कैंप और हियांगताम स्थित गवर्नमेंट कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हियांगताम स्थित वाईपीए हॉल में सीएसओ नेताओं वाईपीए हॉल में पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने वीडियो दिखाकर सरकार को घेरा