हरियाणा के जुलाना में विनेश फोगाट बतौर नेता पहली बार पहुंची जहां जनता ने उनका डीजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और जुलाना की जनता का भी आशीर्वाद मांगा । उन्होने कहा कि वे जनता के बीच में ही रहेंगी और उनके लिए ही काम करेंगी ।
AAP गठबंधन को लेकर सुशील गुप्ता ने साफ किया रुख