Hindi Newsवीडियो देश Vinesh Phogat Julana Rally: Congress प्रत्याशी पहली जनसभा में Rahul Gandhi पर क्या बोंली?

Vinesh Phogat Julana Rally: Congress प्रत्याशी पहली जनसभा में Rahul Gandhi पर क्या बोंली?

Rahul KumarDelhiMon, 09 Sep 2024 12:53 AM

हरियाणा के जुलाना में विनेश फोगाट बतौर नेता पहली बार पहुंची जहां जनता ने उनका डीजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और जुलाना की जनता का भी आशीर्वाद मांगा । उन्होने कहा कि वे जनता के बीच में ही रहेंगी और उनके लिए ही काम करेंगी ।