Hindi Newsवीडियो देश Nirmala Sitharaman से Annapoorna Hotel मालिक ने सवाल पूछने के बाद मांगी माफी, भड़की Congress | GST

Nirmala Sitharaman से Annapoorna Hotel मालिक ने सवाल पूछने के बाद मांगी माफी, भड़की Congress | GST

Prashant MahtoDelhiFri, 13 Sep 2024 07:52 PM

निर्मला सीतारमण तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित पार्टी की मेंबरशीप ड्राइव की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी इसी दौरान कई लोगों को खास तौर पर व्यापारियों को वित्त मंत्री से बातचीत के लिए बुलाया गया था इसी दौरान अन्नपूर्णा होटल के मालिक श्रीनिवासन ने जीएसटी की जटिलताएं और दिक्कतें वित्त मंत्री के सामने रख दी जिसके बाद हॉल में खूब तालियां बजी लेकिन इन तीखें सवालों के लिए श्रीनिवासन को निर्मला सीतारमण से बाद में माफी मांगनी पड़ी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया...