गुजरात दंगों (gujarat riots) में नरेंद्र मोदी (narendra modi) की भूमिका पर बनी बीबीसी (bbc) डॉक्यूमेंट्री (bbc documentary) के सार्वजनिक स्क्रीनिंग पर बवाल मचा हुआ है। कई छात्र संगठनों ने इसकी स्क्रीनिंग की है लेकिन बीजेपी और उससे जुड़े संगठन इसके खिलाफ़ हैं। आखिर क्यों हो रहा है विरोध? जानें।