Hindi Newsवीडियो देश Chandigarh Grenade Attack CCTV: Sector 10 में कोठी पर फेंका ग्रेनेड, जोरदार धमाका

Chandigarh Grenade Attack CCTV: Sector 10 में कोठी पर फेंका ग्रेनेड, जोरदार धमाका

Rahul KumarDelhiThu, 12 Sep 2024 01:14 AM

चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 की एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। इसके धमाके से लोग दहल गए तीन हमलावर ऑटो में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वे मोहाली की तरफ फरार हो गए। हमल में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।