Hindi Newsवीडियो देश Champai Saoren के सहारे Jharkhand Election में क्या हासिल करना चाहती है BJP, समझिए। Tribal Votes

Champai Saoren के सहारे Jharkhand Election में क्या हासिल करना चाहती है BJP, समझिए। Tribal Votes

Rahul KumarDelhiMon, 19 Aug 2024 11:17 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं इसकी तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन राज्य की सियासत में जिस तरह से बगावत और दल-बदलू तूफान आया है उससे इस बात का अंदाजा लगाना आसान है । झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी को खुद से अलग कर लिया है । अभी उन्होने किसी पार्टी का दामन नहीं थामा है लेकिन इसके पुरजोर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी के साथ ही जाएंगे...