Hindi Newsवीडियो देश Doda Encounter में शहीद Rajasthan Jhunjhunu के दो जवान। Bijendra Singh | Ajay Singh। Jammu Kashmir

Doda Encounter में शहीद Rajasthan Jhunjhunu के दो जवान। Bijendra Singh | Ajay Singh। Jammu Kashmir

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के 2 जवान बिजेंद्र सिंह दौराता और अजय सिंह नरूका शहीद जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए. राजस्थान की मिट्टी के ये दो वीर जवानों की मौत डोडा जिले में सर्च ऑपरशेन के दौरान हुई. दोनों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर थी. दोनों के पर्थिव शरीर फिलहाल जयपुर लाए गए हैं. रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक जवान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।