राजस्थान के झुंझुनूं जिले के 2 जवान बिजेंद्र सिंह दौराता और अजय सिंह नरूका शहीद जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए. राजस्थान की मिट्टी के ये दो वीर जवानों की मौत डोडा जिले में सर्च ऑपरशेन के दौरान हुई. दोनों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर थी. दोनों के पर्थिव शरीर फिलहाल जयपुर लाए गए हैं. रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक जवान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।
5 जवानों की शहादत, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला