बहराइच में नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने तरह-तरह की तैयारी कर ली है । इसके लिए अब घने जंगलों में कैमरे लगाए गए हैं ताकि भेड़ियों की गतिविधि को देखकर उन्हें पकड़ने का प्लान बनाया जा सके साथ ही भेड़िये की गतिविधियों को पहचानने उनकी हरकतों से उनके आचरण के बारे में समझा जा सके । इसके लिए कैमरा ट्रैप समेत तमाम तैयारियां की गई हैं । लेकिन इसी बीच घने जंगलों में भेड़िये की मांद का पता चला है जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं...
विनेश फोगाट पहली जनसभा में Rahul Gandhi पर क्या बोंली?