Hindi Newsवीडियो देश Train TTE Fight Viral Video: Without Ticket यात्रा कर रही थी महिला वकील, टीटीई ने पकड़ा तो भिड़ गई!

Train TTE Fight Viral Video: Without Ticket यात्रा कर रही थी महिला वकील, टीटीई ने पकड़ा तो भिड़ गई!

Imran KhanDelhiWed, 18 Sep 2024 10:55 AM

पहले तो बिना टिकट के यात्रा करने का अपराध किया और उसके बाद टीटीई को ही हड़काने लगी महिला… टीटीई ने जब टिकट दिखाने की बात कही तो महिला ने एक नहीं कई तोहमत लगाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। सुनिए महिला कभी कहती है कि उसका टिकट फाड़ दिया गया। कभी ये कि टीटीई ने उनके साथ बदतमीजी की तो कभी कहती है कि वॉशरूम साफ नहीं है पहले वो साफ करवाइएं…