पहले तो बिना टिकट के यात्रा करने का अपराध किया और उसके बाद टीटीई को ही हड़काने लगी महिला… टीटीई ने जब टिकट दिखाने की बात कही तो महिला ने एक नहीं कई तोहमत लगाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। सुनिए महिला कभी कहती है कि उसका टिकट फाड़ दिया गया। कभी ये कि टीटीई ने उनके साथ बदतमीजी की तो कभी कहती है कि वॉशरूम साफ नहीं है पहले वो साफ करवाइएं…
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर लगाया ब्रेक,क्या बोले अखिलेश और विपक्ष