असम मेघालय सीमा (Assam Meghalaya Border Firing ) पर मंगलवार को गोलीबारी की घटना के दो दिन बाद भी तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं. उनमें इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है. दरअसल असम मेघालय सीमा पर मुकरु इलाके में उस समय हिंसा भड़क गई थी जब मंगलवार तड़के वन कर्मियों ने अवैध रूप से काटी गई लकड़ी लेकर जा रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया था. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि कई घायल हैं. घटना के बाद से मुकरु गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई...