टाटा मोटर्स की कार डिविजन के सौदे के समय उन्होंने जो रतन टाटा के लिए कहा था ठीक वही उन्होंने अपने लिए दोहराया. फोर्ड चेयरमैन ने मीटिंग के दौरान रतन टाटा को Thank You बोला और कहा 'आप जैगुआर और लैंड रोवर सीरीज को खरीदकर हमपर बड़ा एहसान कर रहे हैं.' आज जैगुआर और लैंड रोवर कारें टाटा मोटर्स की सबसे सक्सेसफुल सेलिंग मॉडल्स में एक हैं. बता दें कि रतन टाटा का जल्द ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े बिजनेसमैन और राजनेता पहुंचे...