Hindi Newsवीडियो देश Rahul Gandhi को लेकर Noida DM Manish Verma के X से विवादित तंज, Supriya Shrinate ने सुनाया| Congress

Rahul Gandhi को लेकर Noida DM Manish Verma के X से विवादित तंज, Supriya Shrinate ने सुनाया| Congress

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। इस पर डीएम जीबी नगरनोएडा के एक्स हैंडल से विवादित पोस्ट की गई। पोस्ट वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। डीएम ने पोस्ट को डिलीट कर सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराने और डीसीपी साइबर क्राइम के नेतृत्व में मामले की जांच करने की जानकारी एक्स पर दी।