Hindi Newsवीडियो देश Supreme Court ने की Tamil Nadu Governor RN Ravi की खिंचाई, जानें पूरा मामला

Supreme Court ने की Tamil Nadu Governor RN Ravi की खिंचाई, जानें पूरा मामला

Ravi SinghDelhiMon, 20 Nov 2023 11:45 PM

विधानसभा से पारित विधेयकों को लटकाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के गवर्नर पर तीखी टिप्पणी की है। अदालत ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि ये बिल 2020 से पेंडिंग हैं। आखिर आप इन्हें लेकर तीन दिनों से क्या कर रहे थे? कोर्ट ने कहा कि क्या गवर्नर विधानसभा को बिल वापस भेजे बिना उसे रोक कर रख सकता है।