Hindi Newsवीडियो देश Supreme Court SC ST Reservation: Chirag Paswan खुलकर खिलाफ, दायर करेंगे Review Petition

Supreme Court SC ST Reservation: Chirag Paswan खुलकर खिलाफ, दायर करेंगे Review Petition

Rahul KumarDelhiSun, 04 Aug 2024 01:14 AM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए फैसले पर बवाल मचा हुआ है केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी । उन्होने कहा कि देश में अब भी दलितों के साथ भेदभाव होता है और दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोका जाता है ये सब संपन्न दलितों के साथ भी होता है । ऐसे में अगर छूआछूत आधार है तो क्रीमी लेयर का प्रावधान गलत है इसलिए हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे...