Hindi Newsवीडियो देश Supreme Court on Hijab Ban: जज ने पूछा- हिजाब पर रोक तो तिलक और बिंदी पर क्यों नहीं। Mumbai College

Supreme Court on Hijab Ban: जज ने पूछा- हिजाब पर रोक तो तिलक और बिंदी पर क्यों नहीं। Mumbai College

Rahul KumarDelhiSat, 10 Aug 2024 12:39 AM

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के एक कॉलेज के सर्कुलर पर रोक लगा दी है जिसमें हिजाब बुर्का जैसे इस्लामी परिधानों को कॉलेज में प्रतिबंधित कर दिया गया था । इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था । सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कॉलेज को फटकार लगाई है ।