जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकियों ने पुलिस की एक बस पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी है। हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया है और सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया है। हमलावर आतंकियों की तलाश जारी है।
पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर