Hindi Newsवीडियो देश Varanasi पहुंचे Sanjay Raut ने वर्ली हिट एंड रन मामले में CM Shinde पर कसा तंज | PM Modi| Amit Saha

Varanasi पहुंचे Sanjay Raut ने वर्ली हिट एंड रन मामले में CM Shinde पर कसा तंज | PM Modi| Amit Saha

Imran KhanDelhiMon, 08 Jul 2024 01:03 AM

राज्यसभा सांसद संजय राउत वाराणसी पहुंचे काशी विश्वनाथ के दर्शन किए..इस मौके पर उन्होने बीजेपी और पीएम मोदी को जम के निशाने पर लिया..साथ ही मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस को लेकर भी सीएम एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र सरकार पर तंज किया...गौरतलब है कि वर्ली हिट एंड रन मामले में शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. मिहिर फिलहाल फरार है. हालांकि पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह और उनके ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बीदावत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है. डीसीपी ने बताया कि घटना के वक्त गाड़ी में 2 लोग थे. उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच की जा रही...