'धन कुबेर' धीरज साहू ने कैश कांड पर सफाई दी है. उन्होंने साफ साफ कहा है कि ये पैसा कांग्रेस का नहीं है.. ये पैसा परिवार का है. कारोबार का है. ऐसे में फौरन संजय राउत ने आयकर विभाग से तीखे सवाल पूछे.. और कहा कि 100 साल से धीरज साहू का कारोबार चल रहा है..
धीरज साहू ने पहली बार बताया- IT Raid में मिले 355 करोड़ किसके