Hindi Newsवीडियो देश Dhiraj Sahu Interview के बाद संजय राउत ने IT से पूछे तीखे सवाल

Dhiraj Sahu Interview के बाद संजय राउत ने IT से पूछे तीखे सवाल

Rahul KumarDelhiSat, 16 Dec 2023 02:04 PM

'धन कुबेर' धीरज साहू ने कैश कांड पर सफाई दी है. उन्होंने साफ साफ कहा है कि ये पैसा कांग्रेस का नहीं है.. ये पैसा परिवार का है. कारोबार का है. ऐसे में फौरन संजय राउत ने आयकर विभाग से तीखे सवाल पूछे.. और कहा कि 100 साल से धीरज साहू का कारोबार चल रहा है..