Hindi Newsवीडियो देश मां, सासू मां ने देखी संसद में संजना जाटव की शपथ, कांग्रेस MP के लिए भावुक पल!

मां, सासू मां ने देखी संसद में संजना जाटव की शपथ, कांग्रेस MP के लिए भावुक पल!

Prashant MahtoDelhiThu, 27 Jun 2024 08:16 PM

भरतपुर से कांग्रेस सांसद 26 साल की संजना जाटव ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ ग्रहण किया इस बेहद महत्वपूर्ण अवसर पर संजना जाटव का परिवार भी उनके साथ दिखा सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने परिवार को समर्पित एक भावुक पोस्ट किया जो अब वायरल हो रहा हैअपने शपथ ग्रहण समारोह में संजना जाटव अपनी मां और तीन सासों के साथ पहुंची थीं उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे अपनी तीन सास का अहम योगदान बताया तस्वीरों के साथ उन्होंने एक ख़ास सन्देश भी...