देश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं..इस बीच बड़ी खबर आ रही है पश्चिम यूपी के सहारनपुर से...विशाखापट्टनम के बाद अब सहारनपुर में भी रेल हादसा पेश आया है... जहां 01619 पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई..पटरी से उतरी ट्रेन का ये वीडियो आप लाइव हिन्दुस्तान पर देख रहे हैं... सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गया है। सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास शारदा नगर रेल फाटक के पास यह हादसा हुआ। शंटिंग के दौरान ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा। ये पैसेंजर ट्रेन सहारनपुर से शामली के बीच चलती है... ट्रेन के दो कोच पटरी से बाहर निकल गए... हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट लगने या जानी नुकसान की खबर नहीं है..लेकिन रविवार को एक दिन में हुए दो ट्रेन हादसों से लोग सहम गए हैं..जहां रविवार सुबह दस बजे विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन में आकर खड़ी हुई कोरबा एक्सप्रेस धूं धूं कर जलने लगी..और देखते ही देखते चार डिब्बों ने आग पकड़ ली..वहीं अब सहारनपुर में चलती ट्रेन पटरी से उतर...
राहुल गांधी की गिरफ्तारी के अंदेशे पर सिंघवी की चेतावनी