रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शंकराचार्यों की आपत्ति एवं बयानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है..उनका कहना है कि शंकराचार्यों की हर आपत्ति का सम्मान है..शंकराचार्य परंपरा में ही शास्त्रार्थ का महत्व है..ऐसे में उनके विचारों का सभी को आदर करना चाहिए..साध्वी उमा भारती ने कहा कि वे शंकराचार्य जी से अपील करेंगी की वे इस समारोह में शामिल हों...
रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे पीएम, यूं पूरा कर रहे अनुष्ठान