Hindi Newsवीडियो देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: Uma Bharti ने पुरी शंकराचार्य विवाद पर दिया बयान| BJP| Shankaracharya

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: Uma Bharti ने पुरी शंकराचार्य विवाद पर दिया बयान| BJP| Shankaracharya

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शंकराचार्यों की आपत्ति एवं बयानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है..उनका कहना है कि शंकराचार्यों की हर आपत्ति का सम्मान है..शंकराचार्य परंपरा में ही शास्त्रार्थ का महत्व है..ऐसे में उनके विचारों का सभी को आदर करना चाहिए..साध्वी उमा भारती ने कहा कि वे शंकराचार्य जी से अपील करेंगी की वे इस समारोह में शामिल हों...