Hindi Newsवीडियो देश Rajyasbha: Mallikarjun Kharge BJP सांसद Ghanshsyam Tiwari के आरोपों से हुए आहत। Jagdeep Dhankar

Rajyasbha: Mallikarjun Kharge BJP सांसद Ghanshsyam Tiwari के आरोपों से हुए आहत। Jagdeep Dhankar

Prashant MahtoDelhiWed, 31 Jul 2024 02:18 PM

संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में आज मल्लिकार्जुन खरगे का एक अलग ही रूप देखने को मिला राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पहले तो अचानक भावुक हो गए फिर बोलते-बोलते वह गरमा गए दरअसल खरगे मंगलवार को राज्यसभा में भाजपा नेता घनश्याम तिवारी की टिप्पणी से आहत थे बीजेपी सासंद घनश्यान तिवारी ने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर कुछ टिप्पणी की थी और उनके ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाया था।