Hindi Newsवीडियो गैलरीदेश राहुल गांधी ने EVM को बताया MVM यानी 'मोदी वोटिंग मशीन'

राहुल गांधी ने EVM को बताया MVM यानी 'मोदी वोटिंग मशीन'

Vinit Tiwariलाइव हिन्दुस्तान, New DelhiWed, 4 Nov 2020 05:34 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। सभी दलों के बड़े नेता मतदाताओं को साधने की कोशिशों में जुटे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बुधवार को अररिया के में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का मशीन (ईवीएम) का नाम मोदी वोटिंग मशीन (एमवीएम) है। लेकिन इस बार बिहार के युवाओं में गुस्सा है इसलिए मोदी वोटिंग मशीन के बावजूद महागठबंधन बिहार चुनाव जीतने जा रहा...