शुक्रवार को अपने पूर्वजों की कर्मभूमि सुल्तानपुर में पहुंचे राहुल गांधी की चर्चा इस समय शहर से लेकर गांव तक हो रही है शुक्रवार को राहुल गांधी एक मुकदमे में एमपी-एमएलए कोर्ट में बयान दर्ज कराने आए थे दिल्ली वापस लौटते समय वे गुप्तारगंज कस्बे के विधायक नगर में अचानक मोची चैतराम की दुकान पर रुक गए। उन्होंने मोची से जूता बनाने की विधि के बारे में पूछा और उनके साथ कोल्ड ड्रिंक पी। थोड़ी देर बातचीत की और आगे बढ़ गए राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मोची राम चैत को गिफ्ट दिया है शनिवार को उन्होंने दिल्ली से अपनी टीम भेजकर मोची को जूता बनाने की मशीन भेज...
UP Bypolls से पहले राहुल गांधी ने बनाया माहौल